अक्सर आपने लोगो को यह कहते सुना होगा कि कोई काम बताओ आजकल बहुत परेशानी चल रही है ये वो लोग होते है जिनको अपने कर्मो से ज्यादा किसी चमत्कार पर यकीन होता है कि एक दिन या एक रात कुछ ऐसा होगा जिससे किस्मत बदल जाएगी लेकिन आज हम आपको ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे है जिसने अपने कर्मो और कठिन परिश्रम से वह कर दिखाया जो कुछ लोग ही कर पाते है । आजकल लोगो को एक क्षेत्र में पहचान बनाने में समय लगता है लेकिन इस शख्स ने दो क्षेत्रो में अपनी पहचान बनाई । पिताजी सरकारी नौकरी में थे तो पिताजी के ट्रांसफर पोस्टिंग ने काफी शहरो के खूब दर्शन कराए ग्रैजुएशन के बाद पढ़ाई जारी रखी और लिखने पढ़ने के शौक ने पहले पत्रकार और उसके बाद प्रोफेसर बनवाया लेकिन कॉलेज के बच्चो को पढ़ाना और उसके बाद अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता करते थे वो बताते है कि मैंने अपने दोनो कामो को कभी एक साथ नही किया जब कॉलेज में था तब बच्चो को पढ़ाया और घर आया तब अखबार के करीब रहा इसी सामंजस्य ने आज लखनऊ में उन्हें पहचान दिलायी जिसकी वजह से आज प्रदेश के कद्दावर नेता उनके करीबी बने हम बात कर रहे है डॉ दिलीप अग्निहोत्री की जिन्होंने अपने दम पर नित नई नई ऊंचाइयों को छुवा Like Our Facebook Page-
UPKhabar Hindi News ViralTvToday Viral Tv Today ViralVideo
0 Comments