ये हैं सर्माट फार्मर संजीव कुमार, सर्माट इसलिए क्यांेकि ये अपनी केवल 2 एकड़ जमीन में दूसरे किसानों से 3 से 4 गुणा ज्यादा पैसा कमाते हैं ये साल भर में इतना कमा लेते हैं की इनके परिवार का गुजारा अच्छे से हो जाए। संजीव कुमार आर्गेनिक सब्जियां उगाते हैं ये अपनी फसलों में किसी भी तरह के पेस्टिसाईडस का प्रयोग नहीं करते। ये सब्जियां सीधे ग्राहकों को बेचते हैं ये सब्जियां मण्डी में नहीं बेचता इसलिए इसे अपनी सब्जियों के भाव काफी ज्यादा मिलते हैं। इसी से संजीव की आय बढ़ गई है।
#SmartFarmer #VegetableFarmer #OrganicFarming #DirectSale
0 Comments