इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) को सस्ती लीथियम आयन बैटरी मुहैया कराने के लिए सरकार ने घरेलू स्तर पर ही भारी मात्रा में बैटरी बनाने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार जल्द ही 'बैटरी नीति' की घोषणा करने वाली है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि दुनियाभर के बैटरी निर्माता भारत में कारखाना लगाना चाहते हैं। इस नीति से वे यहां कारखाना लगाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। 'बैटरी नीति' बनने के बाद इस क्षेत्र का अपने-आप विकास हो जाएगा। इसके मद्देनजर सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर इसकी कीमतें घटाने का प्रयास कर रही है। इस दिशा में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनियां भी आगे आ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लीथियन आयन बैटरी की कीमतें घटने से ई-वाहन के दाम भी कम होंगे।
0 Comments