"ग्लोबल मुद्दे" में आज हम बात करेंगे हाल ही में फ़्रांस में हुए दुनिया की सात सबसे विकसित और उन्नत अर्थव्यवस्थाओ वाले देशों के समूह G - 7 के 45 वें शिखर सम्मलेन की जिसमें भारत भी विशिष्ट अतिथि देश के रूप में शामिल हुआ। इस शिखर बैठक का विषय था "असमानता के ख़िलाफ़ लड़ाई"। बैठक के आख़िर में जारी एक संयुक्त घोषणा पत्र में सभी सदस्य देशों ने एकता का संदेश देते हुए मुक्त व्यापर को बढ़ावा देने के बात कही। साथ ही जी - 7 देशों की ओर से जारी घोषणा पत्र में ईरान को परमाणु ताकत बनने से रोकने और इस क्षेत्र में शान्ति क़ायम करने की भी बात कही गई। इसके अलावा जी - 7 बैठक में यूक्रेन, लीबिया और हांगकांग जैसे हालिया घटनाक्रमों का भी ज़िक्र हुआ। भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक के दो सत्रों को सम्बोधित किया और घटती जैव-विविधता, समुदी प्रदुषण और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया। साथ ही प्रधानमंत्री ने इस मौक़े पर कई देशों के नेताओं द्विपक्षीय वार्ताएं भी की और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से भी मुलाक़ात की।
ANCHOR: क़ुरबान अली
GUESTS: विवेक काटजू, पूर्व राजदूत
संजय कपूर, वरिष्ठ पत्रकार
REPORT: ANURAG PANDEY
GRAPHICS: PANKAJ JAIN
EDITOR: IMRAN KHAN
👉फेसबुक :
👉ट्विटर :
👉इन्स्टाग्राम :
👉टेलीग्राम :
Our YouTube Programs:
👉 डेली न्यूज़ स्कैन - DNS हिंदी:
👉 Daily News Scan - DNS English:
👉 राष्ट्रीय मुद्दे:
👉 Global मुद्दे :
👉 आर्थिक मुद्दे:
👉 इनफोकस - InFocus:
👉 भारतीय कला एवं संस्कृति:
👉 Toppers Talk:
0 Comments