Advertisement

A Tribute to International Artist & Instructor Queen Harish | सबके लिए सहज सुलभ नर्तक हरीश

A Tribute to International Artist & Instructor Queen Harish | सबके लिए सहज सुलभ नर्तक हरीश #INDIATHEOFFBEATHERITAGE
जैसलमेर के रहने वाले विश्व प्रसिद्ध नर्तक हरीश ने दुनियाभर के पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहे। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक राजस्थान की लोक कला संस्कृति को समर्पित हरीश से डांस सीखने जैसलमेर आते रहे हैं। डांसर क्वीन हरीश दो-तीन फिल्मों में भी प्रस्तुति दे चुके थे। लोक नृत्य कला के दम पर हरीश ने बरसों तक दुनियाभर में फैले लाखों प्रशंसकों के दिल पर राज किया।
लोकनृत्य के कोरियोग्राफर के रूप में हरीश ने अलग पहचान कायम की। अकेले जापान में ही उनके दो हजार से अधिक शिष्य हैं।
हरीश का कहना था कि यदि किसी के पास कोई कला है तो उसे अपने तक सीमित न रखें।

INDIATHEOFFBEATHERITAGE,QUEENHARISH,JAI GANGAJAL,THE QUEEN HARISH SHOW,RAJASHTAN,JAISALMER,TOURISM,ART,LOKKALA,TRADITION SONG,

Post a Comment

0 Comments