देश के हर नागरिक को बजट का बेसब्री से इंतजार रहता है। हर वर्ग चाहता है कि बजट में उसके लिए राहत भरा कुछ ना कुछ एलान हो...आम तौर पर बजट आमदनी और खर्च का ब्यौरा होता है..लेकिन इसे तैयार करना इतना आसान नहीं है। वित्त मंत्रालय ..बजट को अंतिम रूप देने से पहले एक लंबी प्रक्रिया से गुजरता है। ऐसे तो बजट तैयार करने का काम वित्त मंत्रालय का होता है..लेकिन इसमें देश के सभी विभागों और मंत्रालयों का भी कुछ न कुछ योदगान होता ही है। वित्त मंत्री बजट पूर्व परामर्श बैठकें करते हैं। इसमें सभी हितधारकों की राय जानी जाती है। दरअसल बजट बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है। इसमें गोपनीयता भी एक बड़ी चुनौती होती है । बजट पेश होने से पहले बजट की बातें जगजाहिर न हो इसके लिए भी खास इंतजाम करना पड़ता है।
0 Comments